जोर-शोर के साथ शुरू हुआ मिशन इंद्रधनु


सीएमओ ने पंवासा में विधिवत रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ
– पीसीआई संस्था ने कठपुतली के जरिए अभिभावकों को किया जागरूक

सम्भल/बहजोई/पंवासा। मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का आगाज हो गया। सीएमओ ने विधिवत फीता काटकर टीकाकरण अभियान का आगाज किया। प्रचार-प्रसार के लिए जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। कठपुतली शो दिखाकर जागरूकता का संदेश दिया गया।

सोमवार को सीएमओ डाॅ तरन्नुम रजा ने पंवासा ब्लाॅक के धुरेटा गांव में फीता काटकर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के जरिए ही बीमारियों को हराया जा सकता है। स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि लक्षित कोई भी बच्चा या गर्भवती टीकाकरण से वंचित न रह जाए।

आशाओं ने घर-घर घूमकर अभिभावकों को टीकाकरण के फायदों के बारे में बताया। सीएमओ ने कोर पीसीआई संस्था की ओर से जागरूकता के उद्देश्य से संचालित खुशी एक्सप्रेस को सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही संस्था की ओर से कठपुतली शो दिखाकर टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया।

अभियान में विभिन्न विभागों, संगठनों, प्राइवेट चिकित्सकों, धर्मगुरुओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। यहां डाॅ. संतोष कुमार, डाॅ. मनोज कुमार, डाॅ. दानिश, अरशद रसूल, प्रवीन कुमार, मु अनस, महेश गौतम, मु. जावेद, निसार खान, रेखा यादव, अनुराग पाठक, ससेज, मु अजीम, सलमान, रफीक अहमद आदि मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *