
– स्वास्थ्य विभाग ने कोर पीसीआई को सहयोग से आयोजित की कार्यशाला
बहजोई (सम्भल)। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों को टीकाकरण सुदृढ़ करने के प्रति जागरूक किया गया। जमीनी स्तर पर पात्रों को लाभ पहुंचाने पर भी चर्चा हुई।
होटल दिव्यलोक में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में कोर पीसीआई संस्था के सहयोग से नियमित टीकाकरण पर कार्यशाला आयोजित की गई। सीएमओ डॉ. तरन्नुम रजा ने कहा कि जमीनी स्तर पर योजना बनाकर नियमित टीकाकरण
का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाए। मजबूत योजना से ही कार्यक्रम सफल होता है। एसीएमओ डॉ पंकज विश्नोई ने कहा कि प्लानिंग, क्रियान्वयन, रिपोर्ट और समीक्षा आदि बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए तो निश्चित रूप से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम मजबूत होगा।
यूनिसेफ के एसआरसी अब्दुल समी खन कोर पीसीआई के एसआरसी यतेंद्र सिंह डॉ. गुलफाम, संजीव राठौर ने भी नियमित टीकाकरण की बारीकियां बताईं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संतोष कुमार, एसएमओ डॉ. दानिश सुहेल, वैक्सीन मैनेजर अरशद रसूल, प्रवीन कुमार, अब्दुल कयूम मोहम्मद अनस ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
गोपाल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कोर पीसीआई के डीएमसी मु जावेद ने आभार जताया। यहां डॉ विरास यादव, डॉ हरवेंद्र, डॉ मनमोहन, डॉ डीके सिंह, डॉ मनीष, डॉ सुनील त्यागी, महेश गौतम, मुकेश शर्मा, रफ़ीक़ अहमद, सत्यवीर यादव, तरन्नुम, सलमान, रत्नेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
शकील भारती संवाददाता






