बादुल्लागंज गांव का बिजली लाइन का मामला उलझता हुआ नजर आ रहा है
बदायूं। उझानी डिवीजन के गांव बादुल्लागंज में बिजली लाइन का मामला उलझा हुआ है। मामले की जांच नहीं शुरू कराई गई है। इससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।
ट्यूबवेल और गांव की लाइन को अलग किया जा रहा है। इसलिए 11 हजार वोल्ट की लाइन डालने का काम चल रहा है। चकरोड को छोड़कर लाइन खेतों में डालने से नाराज किसानों ने 16 जून को शिकायत की थी। कार्यदायी संस्था
का कहना है कि सर्वे के आधार पर काम किया जा रहा है, जबकि किसानों को अब तक सर्वे नहीं दिखाया गया है।
शिकायत पर काम रोक दिया गया था, लेकिन सभी बिंदुओं पर अभी जांच शुरू नहीं की गई है। बिजली लाइन चकरोड से गुजरेगी या फिर खेतों से, इस पर फिलहाल भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
कार्यदायी संस्था ने मनमाने तरीके से काम किया है, किसी भी स्तर पर गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा है, बिना तकनीकी अधिकारी की मौजूदगी में काम किया गया है। इससे भविष्य में खतरा हो सकता है। किसानों का कहना है कि शिकायत की जांच होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।