बदायूँ । यहाँ की विश्व प्रसिद्ध दरगाह सुल्तान उल आरफ़ीन उर्फ बड़े सरकार पर जुमा की नमाज़ के बाद यहाँ पास वनी झुग्गियों में रह रहे गरीब लोगों को कम्बल बांटे गये। लगभग 121 लोगों ने पूड़ी-आलू खाने का ज़ायका लिया।
इस मौके पर फ़ाउन्डेशन के काम व प्रयास की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सभी इसी तरह से असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आये तो किसी को ठंड में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मो॰ साजिद अंसारी ने बताया कि ठंड को देखते हुए इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी कम्बल व खाने का इन्तज़ाम किया जाएगा। इस मौके पर डा॰ खालिद, ज़ीशान क़ादरी, पी.के. चन्द्र भोजवाल, फरमान सर, शारिक अंसारी, अरसलान सय्यद, शानू, साबिर, जै़द, रुबैद्, शाज़ेब आदि मौजूद रहे।
