डंपर ने गाय बछड़े को टक्कर मारी बछड़े का टूटा पैर

( पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा ने जताई सहानुभूति)

योगी सरकार में गौ – माता नहीं है सुरक्षित, गंगा एक्सप्रेस चल रहे डंपर चालक ने गाय के एक बछड़े के पैर पर चढ़ा दिया पहिया

बदायूं। के थाना बिनावर क्षेत्र में योगी सरकार द्वारा गंगा एक्सप्रेस वे का कार्य जोरों पर चल रहा है। वही थाना बिनावर क्षेत्र के गांव ब्यॉर के निकट गंगा एक्सप्रेस वे पर चल रहे एक डंपर चालक ने एक गौमाता के बछड़े के पैर के ऊपर डंपर का पहिया चढ़ा दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इस दौरान ग्राम ब्यॉर के कुछ लोगों का कहना है कि डंपर चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन डंपर RJ 38 GA 2770 का चालक भागने में कामयाब रहा। जिसके बाद गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार से ग्रामीणों ने गौमाता के बछड़े को इलाज उपचार कराने हेतु कहा तो इस दौरान बौखलाए गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने ग्रामीणों को खरी – खोटी सुना कर कहा कि तुम्हें जो करना है कर लो जो होगा बाद में देखा जाएगा।

इस दौरान पशु प्रेमी बिकेन्द्र शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा गौवंश का पैर टूटने की जानकारी मुझे मिली, मैंने तत्काल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दी।
लोगों ने बताया कि RJ 38 GA 2770 डंपर चालक और उसके ठेकेदार से जब गौवंश के उपचार के लिए कहा गया तो उन्होंने उपचार कराने से मना कर दिया और अभद्रता भी की, मैं इस अमानवीय कृत्य पर बिनावर पुलिस से कार्यवाही की उम्मीद करता हूं। ये दुर्घटना अनजाने में किसी से भी हो सकती है परंतु अपनी गलती न मानते हुए किसी के साथ अभद्रता करना गलत है।
इस मौके पर राजीव, विपिन गौर, पिंटू गौर, साबिर खान, सतीश सिंह, सोनू राठौर, इरशाद अली, राशिद अली, राजू ठाकुर, प्रियांशु सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

बिनावर संवाददाता : शिवेंद्र यादव

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *