डग्गामार की मनमानी ने पलटी रोडवेज बस


सतेती चौराहे पर मौत से सामना, महिलाओं की चीखों से गूंजा इलाका

बदायूं। लापरवाह डग्गामार चालक की दबंगई ने यात्रियों की सांसें रोक दीं। दिल्ली जा रही बदायूं डिपो की रोडवेज बस सतेती चौराहे के पास मौत के मुंह में जाते-जाते बची। तेज रफ्तार में ओवरटेक करते समय डग्गामार बस ने अचानक साइड दबा दी, तो रोडवेज ड्राइवर ने भिड़ंत टालने के लिए बस को मोड़ा और बस खाई में जा गिरी।

मामला सुबह 9:30 बजे का है। रोडवेज बस UP-78/J-1076 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। बिल्सी रोड पर सतेती से पहले प्राइवेट डग्गामार बस UP-15/FT-3841 को ओवरटेक किया। पहले तो साइड मिली, लेकिन अगले ही पल डग्गामार चालक ने बस को दबा लिया। ड्राइवर मुहम्मद इसहाक ने टक्कर से बचने की कोशिश की, मगर संतुलन बिगड़ते ही बस लगभग 50 डिग्री झुककर खाई में पलट गई।

बस पलटते ही भीतर चीख-पुकार मच गई। महिलाएं चक्कर खाकर गिर पड़ीं, कुछ बेहोश हो गईं। दो महिलाओं को कंडक्टर सुबोध शर्मा और यात्री अरशद रसूल ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बच गए, वरना नजारा और भयावह हो सकता था।

 

हादसे के बाद डग्गामार बस का चालक बस समेत फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने बिल्सी थाने पर उसे दबोच लिया। पुलिस ने यात्रियों का हालचाल जाना और उनके बयान दर्ज किए। फिर बदायूं से पहुंची दूसरी बस से सबको उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
राजस्व डूबा, जानें दांव पर

जिले की सड़कों पर डग्गामार वाहन ऐसे दौड़ते हैं, मानो कानून इनके लिए बना ही न हो। हादसे होते हैं, चेकिंग शुरू होती है, फिर सब पुराने ढर्रे पर लौट आता है। इनकी वजह से न सिर्फ हादसों का खतरा बढ़ता है बल्कि सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना भी लगता है। शहर की सीमाओं पर कैमरों से निगरानी संभव है, बस जरूरत है दृढ़ इच्छा शक्ति की।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *