
बदायूँ। 29 अप्रैल बस ऑपरेटर यूनियन का एक शिष्टमंडल भामाशाह चौराहे से अवैध रूप से संचालित हो रहे डग्गामार वाहनों को रोकने की मांग को लेकर जिला संभागीय परिवहन कार्यालय पहुँचा। यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमरीश कुमार और प्रशासनिक अधिकारी रामवचन गुप्ता को एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
मुख्य बिंदु:
- भामाशाह चौराहे पर अवैध रूप से डग्गामार वाहन एक अनाधिकृत बस स्टैंड बनाकर संचालित हो रहे हैं।
- ये वाहन वैध बस ऑपरेटरों को भारी आर्थिक नुकसान पहुँचा रहे हैं, जो सरकार को टैक्स देकर अधिकृत रूप से बसें चला रहे हैं।
- यूनियन ने इन डग्गामार वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की माँग की है, जिससे वैध ऑपरेटरों को राहत मिल सके।
- यह अवैध संचालन प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों का उल्लंघन भी है।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख सदस्य:
- मुसताहिद खान (महासचिव)
- पप्पू फारूकी (कोषाध्यक्ष)
- भारत गुप्ता (उपाध्यक्ष)
- शंकी यादव (बस ऑपरेटर)
शकील भारती संवाददाता