बदायूँः 20 जनवरी। गंगा घाट कछला पर 21 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने शु्क्रवार को गंगा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाआें का जायजा लिया। गंगा नदी में बैरिकेटिग, महिला चेन्जिग रूम, शौचालय व घाट की साफ सफाई साहित आदि व्यवस्थाएं चौक-चौबंद रहे। घाट पर गोता खोर की टीम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम,
एम्बुलेंस, महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, जगह जगह पर अलाव, घाट पर प्रकाश, लाउडस्पीकर आदि व्यवस्थाएं पूर्ण रहे। डीएम ने निर्देश दिए कि गंगा नदी में स्नान व मेले में किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
एसएसपी ने निर्देश दिए कि आने जाने वाले रास्ते व स्नान करने वाले घाट पर भीड़ न हो लोग लगातार आते जाते रहे। वही गंगा घाट पर लगी बैरिकेटिग के बाहर कोई गहरे पानी मे न जाए।