डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कार्य न करने वाले सीएचओ को हटाए

समय से कराए टीकाकरण, प्रगति में लाए सुधार

रात्रि में सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करें एसीएमओ

अनुपस्थित 42 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर करें कार्यवाही, जनवरी में कराए आशा सम्मेलन

बदायूँ 27 दिसंबर 2024। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रगति में सुधार लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को समय से कराया जाए। उन्होंने ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को हटाने के लिए कहा।

जिलाधिकारी ने बैठक में डॉक्यूमेंटेशन को समय से करने तथा निरीक्षण को बढ़ाने के लिए कहा वहीं उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व अन्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को रात में सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि अनटाइड फंड का समय से व सही प्रकार से सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने जनवरी 2025 में आशाओं का सम्मेलन कराने के लिए कहा वहीं विलेज हेल्थ न्यूट्रिशन डे (वीएचएनडी) पर अनुपस्थित रही 42 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि सैम (सीवर एक्यूट मलनूट्रिशन) बच्चों को निर्धारित दवा अवश्य दी जाए।
उन्होंने जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पेटा,

एमआर व अन्य टीकाकरण को समय से करने के लिए कहा तथा टीकाकरण में अपेक्षित सुधार व वृद्धि करने के लिए कहा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि जैम पोर्टल पर निविदा देने के लिए 26 नवंबर का नया शासनादेश आया है। उसी के अनुरूप सभी विभाग कार्य करें। उन्होंने कार्यों में परस्पर समन्वय से अपेक्षित सुधार करने के लिए भी कहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि आभा कार्यों में जनपद मंडल में द्वितीय स्थान पर है तथा संस्थागत सरकारी प्रसवों में मंडल में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि अभी तक 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 5670 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम, विलेज हेल्थ न्यूट्रिशन डे, टीबी अभियान, आरसीएच पोर्टल, ई संजीवनी आदि विभिन्न कार्यक्रमों व बिंदुओं पर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष अस्पताल डॉ कप्तान सिंह सहित अन्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के एमओआईसी, अन्य चिकित्सा अधिकारी व विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *