बदायूँ : 22 जुलाई। जिलाधिकारी मनोज कुमार, उपजिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड उमेश चन्द्र एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ तहसील दातागंज अंतर्गत रामगंगा नदी से संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्राम हर्रामपुर, मौज्जमपुर एवं शेरपुर का
निरीक्षण किया। इन ग्रामों के संपर्क मार्ग पर बाढ़ का पानी बह रहा है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि इसका विशेष ध्यान रखें, अधिकारी इसका नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें।
डीएम ने ग्राम हर्रामपुर में राहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बाढ़ के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण, स्वास्थ्य कैम्प के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगां को समय से बिजली, पानी आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध रहे। सभी तैयारियां समय से पूर्ण रहें। बाढ़ आने पर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों या पहुंचाया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवाइयों का वितरण कराएं तथा एंटीलारवा का
छिड़काव व फॉगिंग कराएं। गांवों में टीमे लगातार साफ-सफाई करती रहें। डीएम ने बाढ़ के दौरान फैलने वाली संक्रामक बीमारियों आदि के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने एसडीएम को तहसील में बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत किए जा रहे प्रबंधों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ के दौरान किसी भी संक्रामक
बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
उन्होंने राहत शिविरों में स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति,
चिकित्सा की व्यवस्था, क्लोरीन की गोली की उपलब्धता आदि की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। पशुओं की देखरेख, चारे की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया। डीएम ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी है। नावों और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था हैं। न घबराएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएं जिससे वह पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके। प्राथमिक विद्यालय हर्रामपुर के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है। डीएम ने विद्युत विभाग को विद्युत लाइन हटाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाए।