डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा

सभी पात्रों के बने आयुष्मान कार्ड, टीवी मरीजों को ना हो दवाइयां की कोई कमी

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपने शिविर कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव करने वाली महिलाएं बच्चे के जन्म के 48 घंटे तक अस्पताल में ही रुके ताकि उनकी अच्छे से देखभाल हो सके वही उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत अनुमन्य भुगतान 1000 शहरी क्षेत्र में व 1400 ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल पात्रों के खातों में पहुंच जाना चाहिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी पात्रों के आयुष्मान कार्ड आवश्यक रूप से बन जाए।

जिलाधिकारी निजी अस्पतालों द्वारा अपने यहां कराए जा रहे प्रसव की सूचना समय से न देने पर कहा कि निजी अस्पताल स्वामियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रसवो की संख्या देने के लिए कहा जाए। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि टी0बी0 के मरीजों को दवाई की कोई कमी नहीं होनी चाहिए अगर किसी स्तर पर पत्राचार की आवश्यकता है तो उनके स्तर से पत्र प्रेषित करवाया जाए। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली दवाइयो की क्वालिटी को बरकरार रखते हुए पात्रों को लाभ पहुंचा जाए।

जिलाधिकारी ने कहा की सरकारी अस्पतालों में वार्ड की नियमित रूप से सफाई हो, शौचालय साफ, पानी, बिजली की सुविधा हो ताकि प्रसूता वहां आराम से रह सकें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बच्चों के जन्म के उपरांत उसको दिए जाने वाले टीके समय से लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में एनआरएचएम की जो धनराशि भेजी गई है, उसको जल्द से जल्द मानक अनुसार खर्च किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करें, यह सुनिश्चित किया जाए।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अब्दुल सलाम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, एसीएमओ डॉक्टर सनोज मिश्रा, अरविंद कुमार राणा, के0के0 शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *