जनपद में 581000 नौनिहालों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की ड्रॉप
बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने ब्लॉक जगत के ग्राम पडौआ के कंपोजिट स्कूल में आयोजित बूथ में नौनिहालों को पल्स ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। जनपद में जीरो से 5 वर्ष तक के 5 लाख 81 हजार बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए 2325 बूथ बनाए गए हैं। रविवार को सभी बूथों पर पल्स पोलियो की ड्राप पिलाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो की ड्राप से वंचित न रहे तथा सभी गठित टीमे अपना-अपना कार्य पूरी गंभीरता से करें।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों,समस्त ग्राम प्रधानों तथा नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के सभासदों से अपील की कि वह पल्स पोलियों अभियान में सहयोग करें तथा जीरो से 05 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पल्स पोलियो की ड्राप से वंचित न रहे यह सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्र ने बताया कि रविवार को जनपद में बनाए गए 2325 बूथो पर जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की ड्राप पिलाई गई। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाई जायेगी। उसके उपरान्त 16 दिसंबर को बी टीम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान 581000 बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाई जायेगी।