डीएम ने विद्युत, स्वास्थ्य सेवाओं व कांवड़ के दृष्टिगत बैठक कर दिए निर्देश


अधिकारी मोबाइल रखें चालू, बंद मिलने पर होगी कार्रवाई

बदायूँ : 18 जुलाई। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जनपद की विद्युत व स्वास्थ्य सेवाओं तथा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक कर अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति दी जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं को शासन के मंशा के रूप संचालित किया जाए। कांवड़ के दृष्टिगत सभी तैयारियां समय से पूर्ण रखी जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल फोन चालू हालत में रखेंगे। इसको आकस्मिक रूप से चेक भी कराया जाएगा, मोबाइल फोन बंद मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से

कहा कि वह शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं, जो भी शिकायत आमजन से प्राप्त होती है उसका समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए तथा विद्युत चोरी आदि की घटनाओं को रोकने के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही भी की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी, सहायक व अवर अभियंता तथा विद्युत कर्मियों को स्पष्ट रूप से सूचित कर दें कि समस्याओं का निस्तारण समय सीमा के अंतर्गत हो, खराब ट्रांसफार्मर अगर कहीं बदलना है तो वह भी समय सीमा के अंतर्गत ही बदला जाए। उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि उस पर कार्य कराकर जनउपयोगी बनाया जा सके।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं को शासन की मंशा के अनुरूप संचालित करें। सभी इमरजेंसी सेवाओं में डॉक्टर की उपलब्धता बनी रहे। हर मरीज को चिकित्सक द्वारा अवश्य देखा जाए तथा शासन द्वारा निर्धारित व उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को आमजन को सहजता से उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा की कावड़ यात्रा की सभी तैयारियों को दुरुस्त रखा जाए। जहां भी ढीले तार हो उनको बांधा जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा की कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जहां-जहां स्वास्थ्य कैंप लगे हैं वहां सुचारू रूप से वह संचालित किए जाएं। एंबुलेंस की सेवा को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। एंटी वेनम सहित विभिन्न प्रकार की दवाइयां स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध होनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *