
बदायूँ। उझानी नगर पालिका परिषद उझानी में डूडा द्वारा पीएम आवास के 4 लाभार्थियों को आवास के स्वीकृति पत्र चेयरमैन पति विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री के कर कमलों द्वारा वितरण कराया गया तथा साथ ही लाभार्थियों के
आवासों पर भूमि पूजन का कार्यक्रम भी विधिवत रूप से कराया गया। उझानी में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम का संचालन कमर जावेद, लिपिक, न.पा.परि. उझानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नामित सभासद राहुल शंखधार, सभासद वेदराम, चन्दकीराम, रियासत, रामा देवी, मुन्नी एवं परियोजना अधिकारी डूडा, देवेश कुमार सिंह तथा अधिशासी
अधिकारी, नगर पालिका परिषद उझानी अब्दुल शबूर सहित डूडा एवं नगर पालिका स्टाफ उपस्थित रहें।
इसी प्रकार एक अन्य कार्यक्रम नगर पंचायत उसहैत में लाभार्थी श्रीमती वीरवती के आवास पर भूमि पूजन कराकर सम्पन्न कराया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नबाब हसन, सभासद सुरेश, अशोक कुमार, राजीव, हसरत, आले हसन, जाकिर, गोपाल, चेतराम एवं परियोजना अधिकारी डूडा, देवेश कुमार सिंह तथा डूडा स्टाफ उपस्थित रहें।