बदायूँ सर्दी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इसके लिए प्रशासन की ओर से ऐसे व्यक्तियों के लिए रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है जो बस स्टैंड रेलवे स्टेशनों पर लेट कर रात गुजारते हैं।
डूडा विभाग द्वारा आश्रयहीन व्यक्तियों को शेल्टर होम तक लाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत कुल 09 लोगों को मोबिलाइज कर शेल्टर होम तक लाया गया तथा अन्य स्थान पर विशेष कर रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस
स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड, जिला महिला अस्पताल, जिला पुलिस अस्पताल, कलेक्ट्रेट, विकास भवन तथा लालपुल चौराहा इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर शेल्टर होने के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार कर जनमानस को शेल्टर होम का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।अभियान में परियोजना अधिकारी डूडा, देवेश कुमार सिंह आश्रय गृह संचालक, श्री देवेंद्र सिंह तथा अन्य डूडा स्टाफ उपस्थित रहा।