
– जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा
बहजोई (संभल)। ट्रांसफर होने के बावजूद डॉक्टर कुर्सी छोड़ने को राजी नहीं है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि ऐसे डॉक्टर को एक तरफा रिलीव किया जाए। साथ ही सरकार की कल्याणकारी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाया जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम संजीव रंजन ने सबसे पहले लापरवाह अफसरों कर्मचारियों के बारे में जानकारी की। पंवासा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कर कुर्सी नहीं छोड़ने की बात सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ मनोज को एकतरफा रिलीव किए जाए, असमोली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप राहल को पवासा ज्वाइन कराया जाए। लापरवाह अन्य कर्मचारियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई न होने पर भी डीएम ने सख्त नाराजगी जताई।
बैठक में सीएमओ डॉ अजय सक्सेना, एसीएमओ डॉ पंकज विश्नोई, डीपीएम राजीव राठौर, डॉ. संतोष, अरशद रसूल, प्रवीन सक्सेना, जावेद अख्तर, मानवेंद्र सिंह ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षात्मक डाटा प्रस्तुत किया। यहां डीपीआरओ जाहिद हुसैन, डीपीओ प्रमोद मिश्रा, डॉ विश्वास, डॉ विरास, हुमैरा बिन सलमा, मुकेश शर्मा, केपी सिंह मनु तेवतिया, मु अनस, वरुण मिश्रा आदि मौजूद रहे।
वैक्सीनेशन बढ़ाने वाले डॉक्टर सम्मानित