बदायूं। सीएमओ डॉ. प्रदीप कुमार निलंबित होने के बाद कार्यवाहक सीएमओ डॉ. अब्दुल सलाम फुल एक्शन में दिख रहे हैं। कार्यवाहक सीएमओ ने अपने स्तर से फेरबदल शुरू कर दिया है। जनपद में झोलाछाप एवं प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंगहोम की मॉनीट्रिंग के लिए गठित पंजीकरण सेल के नोडल अधिकारी को हटा दिया है। शहर और सहसवान में प्राइवेट अस्पतालों पर कार्रवाई को लेकर तत्कालीन नोडल अधिकारी ने हीलाहवाली की और लगातार प्राइवेट अस्पताल वालों को बचाते रहे। जिसकी वजह से अब नोडल अधिकारी को हटा दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग में कार्यवाहक सीएमओ डॉ. अब्दुल सलाम ने फेरबदल कर दिया है। कार्यवाहक सीएमओ ने
डॉ. मोहम्मद तहसीन से जिला झोलाछाप पंजीकरण सेल
नोडल अधिकारी का चार्ज वापस ले लिया है। जिला झोलाछाप पंजीकरण सेल नोडल अधिकारी का चार्ज डिप्टी सीएमओ डॉ. पंकज शर्मा को दे दिया है। डॉ. पंकज शर्मा इससे पहले आसफपुर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक थे, अब उनको जिला झोलाछाप पंजीकरण सेल अधिकारी बना दिया है।
शकील भारती संवाददाता