डॉ. शकील अहमद को आयुष रतन अवार्ड से नवाजा गया

बदायूँ । आयुष के प्रशंसकों के लिए यह बेहद खुशी की बात है क़ि बदायूं जिले के रहने वाले डॉ. शकील अहमद को आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन की ओर से उनकी चिकित्सकीय सेवाएं एवं लगनशीलता और कोरोना कॉल में

अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की आपको बता दें कि बदायूं जिले का नाम एक बार फिर फक्र से ऊंचा हुआ है । क्योंकि डॉक्टर शकील अहमद लगातार तीसरी बार भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए ऐसा पहली बार हुआ है। कि उनके खिलाफ किसी ने चुनाव नहीं लड़ा जब डॉक्टर शकील अहमद ने पहली बार भारतीय चिकित्सा परिषद का चुनाव सन 2010 में लड़ा था तो उन्हें प्रदेश भर के डॉक्टरों ने समर्थन दिया था उन्हें विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय आयुष रतन अवार्ड 2021 से नवाजा गया हैं ।

आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन एक आयुष चिकित्सा पद्धति में आने वाले सभी पद्धतियों की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है । जो चिकित्सा के विभिन्न विभागों में काम करती है। यूनानी पद्धति की अगुवाई और अध्यक्षता डॉक्टर उबैदुल्लाह ने की हैं। जो एक प्रसिद्ध और कुशल हिजामा एक्सपर्ट और यूनानी चिकित्सा पर मजबूत पकड़ रखने वाले डॉक्टर हैं। इस वर्ष आयुष चिकित्सा क्षेत्रों में काम करने के लिए जिन लोगों को एवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनमें डॉक्टरशकील मेंबर बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन और उत्तर भारत में और मुख्यता पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जिस चिकित्सक को इस संस्था ने अवार्ड के लिए चुना है। वह डॉशकील चिर परिचित चिकित्सक हैं। चिकित्सा स्वस्थ की बात हो या चिकित्सक पद्धति का प्रचार बा प्रसार का क्षेत्र हो डॉ शकील हमेशा हर जगह लीडर बनकर काम करते रहे हैं। अपने जीवन में पिछले लगभग 25 साल उन्होंने आयुष चिकित्सा की भरपूर सेवा में व्यतीत किए हैं। बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसन उप्र की सदस्यता हो या चिकित्सा संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं की सरवर राही हो वो हमेशा सच्चे दिल और नेक नियत से आयुष चिकित्सा के उत्थान के लिए हमेशा आवाज भी उठाते रहे हैं और कार्य भी करते रहे हैं उन्होंने मुख्य कार्यों के कारण समय-समय पर उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया जाता रहा है वर्तमान में आयुष रतन अवार्ड

2021 अपने स्थान पर बहुमूल्य और मुख्य भूमिका रखता है क्योंकि इसके लिए जो बॉडी चुनाव करती है वह स्वयं प्रसिद्ध चिकित्सकीय व्यक्तियों पर आधारित है इस एसोसिएशन के फाउंडर डॉक्टर सतीश कराले वाइस चेयरमैन डॉ. नितिन राजे पाटिल, सेक्रेटरी डॉ मनोज कुमार जॉइंट सेक्रेटरी, डॉ. अभिजीत,कबाधकर चीफ पैटरन डॉ. कृष्ण मुरारी शर्मा और पलानिंग हेड राहुल, हैं। संस्था के राष्ट्रीय ब अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षों मैं डॉक्टर उबेदुल्लाह देव यूनानी डॉक्टर बाबूराव कनाडे (होम्योपैथिक) डॉक्टर बिहार बदोल (आयुर्वेद) श्री समीर भूषण, (योगा )और डॉ राकेश शर्मा, (एक्यू पंचर )है।
डॉशकील के इस एवार्ड के प्राप्त करने पर सभी चिकित्सकीय विभागों ने प्रसन्नता वयक्त की और विभिन्न चिकित्सकीय एवं सामाजिक संगठन के जिम्मेदारों ने और बदायूँ वासियों ने इस अवसर पर उन्हें बधाइयां दी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *