बदायूँ। बदायूँ यूथ व सद्भावना फ़ाउन्डेशन के संयुक्त पौधारोपण अभियान के तहत २६ वे दिन थाना परिसर कादरचौक पर पौधारोपण किया गया इस मौक़े पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार धारा मौजूद रहे यहॉ इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि समाज में पौधारोपण बहुत ज़रूरी है वृक्ष काटने को रोकना चाहिये और अधिक से अधिक पौधे रोपे जाने चाहिये अन्य वक्ताओ में सोनू यादव ने भी विचार व्यक्त किये।
यहॉ अध्यक्ष जिया अन्सारी ने सभी का आभार व्यक्त किया व पौधो की सुरक्षा करने पर विचार व्यक्त किये यहॉ नि: वर्तमान ब्लॉक प्रमुख कौशल कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, अनवर चेगेजी, मु आज़म, मो शोएब, राजकुमार, ख़ालिद आदि रहे।
