थाना बिनावर पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मृतक इसहाक की पत्नी का कहना है कि मेरे पति की हत्या करने बालों में दो व्यक्ति फरार हैं

बिनावर ( बदायूं )  के थाना बिनावर क्षेत्र मुराव गोटिया गांव के 32 वर्षीय इसहाक पुत्र अबरार की शुक्रवार की रात्रि गला रेतकर की गई हत्या का थाना बिनावर पुलिस ने  रविवार को खुलासा कर दिया है। इस दौरान चार अभियुक्तों को मृतक इसहाक की पत्नी की तहरीर पर गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान मृतक इसहाक की पत्नी का कहना है कि मेरे पति को मारने वाले 6 लोग थे जिनमें 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अभी दो व्यक्ति फरार है, बेसर अली पुत्र बन्ने व अंजुम पुत्र जैनुद्दीन निवासी मिल्क गोटिया के बता रही हैं जिनको बचाने के लिए कुछ दलाल बचाने के चक्कर में लगे हुए हैं।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  व क्षेत्राधिकारी नगर  के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चार नफर अभियुक्तगण 1.असलम गद्दी 2. इकलाश 3. बेसन अली पुत्रगण बसरुद्दीन 4.श्रीमती आसिया पत्नी असलम गद्दी निवासी ग्राम मुराव गौटिया मजरा रहमा थाना बिनावर बदायूं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय जिला बदायूं के समक्ष पेश किया  गया

इस संबंध में थाना बिनावर प्रभारी रवि करण का कहना है कि मृतक इसहाक की पत्नी साहवजान द्वारा दो आरोपी मिल्क गोटिया के बताए जा रहे हैं। इस मामले में दोनों व्यक्तियों की जांच पड़ताल कर अगर दोषी पाए जाते हैं तो जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

बिनावर से शिवेंद्र की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *