बदायूँ। जिले के ग्राम सिरतौल में फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए दो अभियुक्तो को मय लेपटॉप व प्रिन्टर के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।थाना बिल्सी क्षेत्र मे ग्राम सिरतौल में पुलिस
चैकिंग के दौरान ग्राम सिरतौल में फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए मौके से दो अभियुक्तो को मय लेपटॉप व प्रिन्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया गया कि हम दोनो मिलकर कुछ व्यक्तियो के आधार कार्ड पर दूसरे व्यक्तियो का
फोटो लगाकर तैयार करते है तथा उनको आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग में लाते है कुछ व्यक्तियो के घरवाले जिनके बच्चे बाहर है वह भी अपने बच्चों के आधार कार्ड पर दूसरे बच्चों के फोटो चस्पाकर तैयार करा लेते है जिनका प्रयोग वोट डालने मे करते है ।