बिनावर ।( बदायूं ) महिलाओं ने दबंग व्यक्तियों के द्वारा जमीन जोत कर अवैध कब्जा कर लिया जिसकी लिखित शिकायत थाना अध्यक्ष बिनावर को ओमपाल सिंह, धर्मेंद्र यादव, जय देव, यादव सुरेश यादव , आदि लोगों ने की ओमपाल सिंह ने कहा कि यदि हमारी जमीन निकल रही है तो उसका नाप करवा कर हमें दे दी जाए और यदि उक्त महिला की जमीन निकल रही है तो कागजों के हिसाब से उसको जमीन नाप कर दे दी जाए उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरीके का विवाद नहीं चाहते इस संबंध में थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों की बात सुनकर लेखपाल को बुलाकर जमीन नापने के लिए कहा उम्मीद जताई जा रही है कि जमीन नाप कर इंसाफ जरूर मिलेगा । बदायूं थाना बिनावर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नदौलिया का हैं ।