बदायूँ। बनेई सीट पर जिला पंचायत सदस्य के पद पर एक दलित महिला जिसने पंचायत चुनाव में अपना पति खो दिया भारी मतों से विजई हुई सत्ताधारी नेता दबाव बनाकर उसका वोट हासिल करना चाहते हैं उस महिला के मना करने पर सरकार में शामिल एक जनप्रतिनिधि सत्ता का दुरुपयोग करके उस दलित महिला का मकान तोड़ना चाहते हैं यह बहुत निंदनीय है इससे पहले भी एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर लावेला चौक ,गद्दी चौक ,जालंधरी सराय चौराहे व अन्य कई जगहों पर दुकानें व मकान तोड़कर सत्ता का दुरुपयोग किया जा चुका है तथा गरीब व्यापारियों ,दलित ,पिछड़ो व सर्वणों को दुकानों से या घर से बेघर किया चुका है ।सत्ता के नशे में चूर नेताजी का दुकाने या मकान तोड़ना एक शौक बन चुका है ।
भाजपा अपना जनाधार खो चुकी है इसलिए पंचायत चुनाव में अपने पक्ष में जबरदस्ती वोट डलवाने के लिए सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है हमारा प्रशासन से आग्रह है पंचायत चुनाव निष्पक्षता से होना चाहिए किसी भी सदस्य पर सरकारी दबाब न बनाया जाए।