
बदायूं। 11/ नवंबर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां द्वारा दलित बस्ती शहर के मोहल्ला कबूलपुरा में जय भीम दलित गौरव संवाद कार्यक्रम दिनांक 7 नवंबर को किया गया था इसी प्रोग्राम से प्रभावित होकर मोहल्ला कबूलपुरा के दलित समाज के युवाओं ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वालों में हाकिम
सिंह सागर,शिवम कुमार,हनी, प्रकाश सागर, अमीर चंद्र, अशोक,मनीष, लोकेश सागर, आदि नौजवान को शहर अध्यक्ष वफाती मियां ने उनका माला पहनकर स्वागत किया और उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई इस मौके पर शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मिया ने कहा कि कांग्रेस हम सब की पुरानी पार्टी है पिछड़े दलित मुस्लिम ब्राह्मण कांग्रेस के परंपरागत वोटर होते थे जब से हम क्षेत्रीय पार्टियों में बट गए उसी दिन से कांग्रेस पीछे होती चली गई इससे पार्टी को नुकसान तो हुआ ही साथ ही हमारे समाज का बहुत बड़ा नुकसान हुआ आज हमारे नौजवान बेरोजगार हैं महंगाई बड़ी है भ्रष्टाचार बड़ा है जुल्म अत्याचार बड़े हैं सरकारी नौकरी पूरी तरह खत्म कर दी गई है कोई सुनने वाला नहीं है उद्योगपतियों का बोलबाला है सरकार में उन्हीं को महत्व दिया जा रहा है।
शकील भारती संवाददाता
उन्होंने कहा कि हमारी उक्त समस्याओं का निराकरण तभी होगा जब हम कांग्रेस की सरकार को लाइएंगे
शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज सभी जाति धर्म वर्ग के लोग कांग्रेस को पसंद करने लगे हैं। और पार्टी की ओर अपना रुझान कर रहे हैं निश्चित तौर पर 2024 में हमारी सरकार बनेगी इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली पीसीसी सदस्य डॉक्टर रामरतन पटेल
शहर सचिव हाजी इमरान शहर उपाध्यक्ष वसीम अली खान शहर महासचिव अमन खान शहर उपाध्यक्ष आलोक जोशी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व शहर अध्यक्ष रफत अली अजय कुमार सोमेंद्रआदि मौजूद रहे