बदायूं। के कबूलपुरा गौटिया में कई दिनों से बीमार मासूम दो सगे भाइयों की अचानक मौत हो गई बताया जाता है कि जुनैद पुत्र श्री दिलशाद दूसरा पुत्र हसन कई दिनों से बीमार थे जिन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था इन बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत थी कई दिन दिखाने के बाद भी आराम नहीं मिला घर पर जब लेकर आए तो एक घंटे के अंतर से दोनों बच्चे मासूम खत्म हो गए बताया जाता है कि बच्चों के पिता 1 वर्ष पूर्व किसी बीमारी के कारण खत्म हो चुके हैं घर में कोई कमाने का सहारा नहीं है मां के पास बस इन दो बच्चों
का सहारा था वह भी खत्म हो गया मोहल्ले में गंदगी कूड़े के ढेर लगे हुए हैं मोहल्ले वासियों का कहना है कि इस गंदगी के कारण डेंगू मलेरिया की आशंका बनी हुई है वार्ड नंबर 28 में नियमित रूप से सफाई नहीं होती जिसके वजह से तमाम गंदगी इलाकों में पड़ी रहती है और बीमारी को दावत देती है