
बदायूँ दातागंज-बदायूं मार्ग पर बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे एक प्राइवेट बस कोतवाली दातागंज क्षेत्र के डहरपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जबकि 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही दातागंज के उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस और एसडीएम की निजी गाड़ी से दातागंज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया गया। सूचना मिलती ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार बा जिलाधिकारी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे
फिलहाल कुछ यात्रियों का इलाज दातागंज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

श