सहसवान थाना क्षेत्र की गांव भवानीपुर खल्ली निवासी भूरी पत्नी दूल्हे ने आपसे 2 वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी गांव में ही अपने दामाद मुनाजिर के साथ की थी जिसमें
अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज में अपाची गाड़ी भी दी थी लेकिन कुछ दिनों के बाद लगातार दामाद मुनाजिर बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगा इसी बीच मनमुटाव होने लगा और कहा सुनी होती रही 18 जुलाई शाम 7:00 बजे के लगभग भूरी ने बताया कि उनके बेटे दूध लेकर अपने घर आ
रहे थे कि रास्ते में दामाद मुनाजिर व उनके भाइयों ने मेरे बेटे को घेर लिया और लाठी डंडे व चाकू से घायल कर दिया जिसकी सूचना पुलिस को लिखित रूप से ताहिर दी है मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय के लिए भेजा गया जहां गंभीर हालत देखते हुए मेरे बेटे को जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में भर्ती कर लिया गया।
भूरी का कहना है कि कहीं उनकी बेटी के साथ भी अनहोनी ना हो जाए क्योंकि जब मेरे बेटे के साथ इतनी गंभीर रूप से मारपीट की गई है।