दुकान से खींचकर युवक पर जानलेवा हमला

दुकान में तोड़ फोड़ के साथ दर्जन भर दबंगों ने किया लहूलुहान
सीसीटीवी में सारे हमलावर

वज़ीरगंज ।  ( बदायूँ ) कस्बे में एक दबंग के फ़ोन पर आठ दस लड़को ने एक दुकान से युवक को खींचकर  बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया । युवक को अकेला पाकर आंवला रोड पर लाठी डंडे व लात घुसे इस कदर चले कि युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। सिर व नाक में गम्भीर चोट आने की वजह से सीएचसी के बाद युवक जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष ने सीसीटीवी फुटेज के साथ घटना की नामजद तहरीर थाने में दी है ।


थाने से चंद कदम दूरी पर मंगला माता देवी मुख्य मार्ग पर शाने अली पुत्र सगीर अहमद निवासी वार्ड नं 10 की सिलाई मशीन रिपेरिंग की दुकान है । बताते है नगर निवासी सत्तार पुत्र मजीदुल्लाह से कुछ रुपया को लेकर विवाद हुआ था जिसमे दबंग सत्तार ने दुकान पर फ़ोन करके 8 – 10 हमलावर बुलाकर शाने अली को दुकान से निकालकर बीच सड़क पर बुरी तरह लाठी डंडों व लातों घूसों से पीटा । सड़क पर क़रीब 10 मिनट चले इस तांडव में दबंगों के सामने में किसी ने आने की हिम्मत नहीं की एवं दबंगों ने दुकान के

औजार उठाकर नाक व सर में जोरदार प्रहार कर दिया जिससे पीड़ित बेहोश होकर वही ज़मीन पर गिर गया । यही नहीं हमलावार बाद ने दुकान में रखे सामान में भी तोड़ फोड़ करके लाठी डंडे लहराते चले गए । सूचना पर जब तक परिजन पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो चुके थे । घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया जहां उसके नाक व दिमाग मे गंभीर चोट के कारण ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया । गनीमत रही दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगे हुए

थे जिसमें घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों को साफ पहचान लिया गया है । पीड़ित पक्ष ने पहचाने गए 8. 10 हमलावरों की नामजद तहरीर थाने में दी है जिसमें पुलिस ने सिर्फ सत्तार और उसके दो बेटों को नामजद करते हुए धारा 506 व 323 में दर्ज कर लिया है । पीड़ित पक्ष में रोष है कि शाम के वक़्त हमलावारों की इस घटना एवं वीडियो के आधार पर पुलिस ने वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपियों को क्यों छोड़ रखा है । अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिससे वो बेखौफ होकर फरार हो गए हैं । पीड़ित परिवार ने मुख्य मार्ग पर हुई घटना के भय से अपनी दुकान बंद कर रखी है ।

इनसेट
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एक को मुख्य आरोपी बनाकर आनन फानन दर्ज कर लिया मुक़दमा , वीडियो एवं मेडिकल के बाद नहीं हुई चिन्हित लोगों पर कार्यवाही

वज़ीरगंज । मुख्य मार्ग पर 8- 10 दबंगों द्वारा एक दुकानदार की सरेआम की गई पिटाई के मामले में पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए सत्तार व उसके दो पुत्रों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है । बल्कि पीड़ित ने सीसीटीवी फोटेज निकलवाकर आरोपियों की पहचान देकर 9 लोग व अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर पेश की है । जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है । पीड़ित पक्ष में घटना की इस सामान्य कार्यवाही से पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है । पीड़ित शाने अली का कहना है रात हमला होने के बाद उसने मुख्य आरोपी सत्तार के खिलाफ बयान दिया था परंतु जैसे उसकी तबियत की हालात थोड़ी सामान्य हुई उसने वीडियो के आधार पर सभी लोगों को पहचान कर सत्तार पुत्र मजीदुल्लाह, यूसुफ पुत्र सत्तार, शालू पुत्र सत्तार इरशाद पुत्र मजीदुल्लाह, नाज़िम पुत्र इरशाद, साबिर पुत्र रियाज़ अहमद, आसिफ पुत्र दूल्हे हसन, ईसार पुत्र गफ्फार अहमद के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है परंतु पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं पूर्ण की हैं एवं हमलावार बेखौफ होकर घूम रहे हैं ।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *