बदायूँ । दातागंज से बदायूँ जाने बाले मार्ग पर गांव गनगोला के समीप एक तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने दातागंज विधुत उपकेंद्र संविदा कर्मी रजनेश पुत्र बालिस्टर उम्र 30 वर्ष गांव धुबरी और लल्लू यादव पुत्र अहिवरन सिंह उम्र 25 वर्ष विधुत कार्य से जा रहे थे बदायूं की तरफ से आ रहे दूध के टैंकर ने दो बाइक सवार विधुत कर्मचारियों को जोरदार टक्कर मार
दी जिससे टैंकर की टक्कर लगते ही रजनेश की मौके पर ही मौत हो गई जब कि लल्लू यादव की हालत गम्भीर बनी हुई हैं वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बदायूँ भेज दिया है वही टक्कर मारने बाले दूध टैंकर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जबकि ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया ।
शकील भारती ब्यूरो चीफ