-57 हजार लोगों ने नहीं लगवाया दूसरा टीका
– वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाने वालों का बढ़ रहा है बैकलाॅग
बहजोई (संभल)। कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की तादाद में इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन लोग दूसरी डोज लगवाने नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या 57 हजार से पार पहुंच चुकी है। सीएमओ ने अपील की है कि लोग दूसरी डोज जरूर लगवाएं, वरना पहली भी बेअसर हो जाएगी।
जिले में 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। शुरुआत में तो हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर का वैक्सीनेशन किया जा रहा था। इसलिए उस समय वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या बहुत कम थी। बाद में 45 और 18 साल पार वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो जागरूकता आई। अब तक जिले भर में 5.04 लाख टीके लग चुके हैं। इसमें 4.35 लाख पहली खुराक और इनमें से 60 हजार लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है।
सबसे ज्यादा लापरवाही 50767 लाभार्थियों ने बरती हे। ये लोग दूसरी आने के बावजूद दो महीने बाद भी दूसरा टीका लगवाने नहीं पहुंये हैं। साथ ही 6437 लोग ऐसे हैं, जिनका दूसरा टीका जल्दी में ड्यू हुआ है। अब सीएमओ ने कहा है कि पूरी सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी हैं। इसलिए दूसरी डोज जरूर लगवाएं, वरना पहली का भी कोई फायदा नहीं होगा।
वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अरशद रसूल ने बताया कि फिलहाल 57199 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज ड्यू है। इससे जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा खराब हो रहा है। ड्यू लाभार्थियों की सूची नाम और मोबाइल नम्बर के साथ सम्बंधित चिकित्सा अधीक्षकों को भेजी जा चुकी है। ब्लाॅक स्तर पर इस दिशा में योजना बनाई जाएगी।
…-वर्जन—

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी हैं। अगर दूसरी डोज नहीं लगवाई जाती है तो पहला टीका भी बेअसर हो जाएगा। इसलिए लोगों को चाहिए कि समय आने पर दूसरी डोज जरूर लगवाएं।
– डाॅ. अजय सक्सेना, सीएमओ सम्भल।
