बदायूं। 26 जनवरी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफाती मिया के नेतृत्व में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर में प्रभात फेरी निकालने के बाद शहर कांग्रेस कार्यालय मोहल्ला सोथा पर कांग्रेस पदाधिकारीयों द्वारा राष्ट्रीय ध्वजा रोहण किया गया और उसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र हाजी इरफान हुसैन अंसारी ब विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य डॉक्टर रामरतन पटेल व प्रदेश सचिव सैयद जाविर जैदी रहे।
अध्यक्षता शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मिया ने की तथा संचालन जिला महासचिव सैयद गुलाम अब्बास ने किया इस गोष्ठी में वक्ताओ ने अपने-अपने विचार रखें ।इस मौके पर महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष गुलनाज खान अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष वन्ने खान शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद, बसीम अली खान, आलोक जोशी,उपहार आजाद,अहमद अमजदी, शहर कांग्रेस महासचिव संजय कश्यप, अमन खान, रईस अहमद, निहाल उद्दीन, सुमित बेनसन, शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव कार्तिक रघुवंशी, डॉक्टर जावेद मिर्जा, हाजी इमरान, लिफाकत अली, राकेश कुमार,
वार्ड अध्यक्ष रईस फारुकी, शैदा हुसैन सलमानी, नौशाद अली,जमशेद तुर्क, सोमेंद्र यादव,जय सिंह,इकरार अली, रामचंद्र मौर्य, हाजी ताहिरउद्दीन,आबिद अली, असरार फारुकी,मुन्नी चौधरी, विकास कुमार,शहर प्रवक्ता नाजिम उद्दीन, शाहिद हुसैन, पूर्व पीसीसी नईम खान, आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।