नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने दो सीसी सडकों का लोकार्पण किया

बदायूँ। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने आज शहर में मोहल्ला नेकपुर गली-1 में नत्थूलाल के मकान से कैलाश चन्द्र के मकान तक सीसी इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य एवं छह सडका के पास वाल्मीकि मन्दिर से सुभाष चौक पनवाडी तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। नगर पालिका ने करीब 24 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया है। पालिकाध्यक्ष ने आज लोकार्पण करके इस सडक को जनता को समर्पित किया है।

पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि अपने अपने वार्ड में लोग स्वयं स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। जनता के साथ जो वायदे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव की दृष्टि से काम नहीं किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वह जनता की समस्याओं के समाधान का हर प्रयास कर रही है। कहा कि जब तक पालिका में बजट रहेगा तब तक शहर का विकास होता रहेगा। बताया कि इसके अलावा भी पालिका द्वारा कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।

लोकार्पण समारोह में सभासद अनवर खॉ, सभासद अबरार हुसैन, सभासद कनीज फात्मा, सभासद भाग्यदेवी, पूर्व सभासद हबीब खॉ, एडवोकेट श्यामपाल सिंह, कमाल उद्दीन रजा, मुजाहिद अली खों, डा. नन्नू, रिजवान खान उर्फ बब्लू, शारिक हुसैन, शारिक खॉन, खालिद शेख, विलाल लोदी, आबिद हुसैन, फहीम हुसैन, तन्नू गाजी, हर्षित यादव, नत्थू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, श्रीपाल, अमर सिह, रामपाल आदि मौजूद रहे। |

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *