बदायूँ। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने आज शहर के सिविल लाइन स्थित इंदिरा चौक स्टेशन रोड पर चर्च कंपाउंड सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, तथा बरेली-बदायूँ मेन रोड पर नाहर खां सराय कब्रिस्तान से पानी की टंकी होते हुए रिजवान के फाटक तक हॉटमिक्स सड़क सुधार कार्य का उद्घाटन किया।
इस निर्माण कार्य पर करीब 16 लाख रुपये की लागत आई है। उद्घाटन के दौरान पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी सड़कें किसी भी नगर के विकास का आईना होती हैं। उन्होंने बताया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में नागरिकों की मांग के अनुसार जर्जर सड़कों और नालियों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी और अन्य आधारभूत सुविधाओं के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पालिकाध्यक्ष ने नगरवासियों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की और कहा कि जो वायदे जनता से किए गए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नगर के किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा और सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे।
इस अवसर पर सभासद ममता, जया साहू, अरविंद राठौर, यूनुस अल्वी, हाजी अलाउद्दीन, समीर अंसारी, नवाब शाए, गुलाब शाह, नूर राजा, अफसर अली खां, अखलाक खां, इज्जत अली, आसिम मशकूर, मिवकी चंद, नानू नवीन मैसी, अनिल मैसी, आयुष मैसी, श्यामपाल सिंह, एच.एफ. चंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।