
बदायूं। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 के तहत नगर पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने सोमवार को एसआईआर सहायता कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने सभासदों, टैक्स कलेक्टरों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य को पूरी प्रतिबद्धता के साथ समय पर पूरा किया जाए।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने कहा कि हर घर तक गणना फॉर्म पहुँचना सुनिश्चित किया जाए और भरे हुए फॉर्म समय से बीएलओ को सौंपे जाएँ। जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूची 2003 में दर्ज नहीं हैं, उन्हें भी शामिल करने पर विशेष जोर दिया गया।
शहर के सभी वार्डों में प्रभारी कर्मचारी तैनात किए गए हैं। साथ ही नगर पालिका कार्यालय, सोथा भंडार कुआँ लाइब्रेरी और एसके कॉलेज के सामने पार्किंग फील्ड में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करना हर नागरिक का बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार है। पुनरीक्षण कार्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी अधिकारियों द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में खालिद अली खाँ, नवेद इकबाल गनी, सूर्य प्रकाश सक्सेना सहित कई सभासद और कर्मचारी मौजूद रहे।
शकील भारती संवाददाता