नमाज अलविदा में दुआओं के लिए उठे हजारों हाथ

बदायूं। में जमा मस्जिद शमशी में रमजान का आखिरी जुमा अलविदा नमाज अदा की गई। आपको बता दें कि कोरोनावायरस के केसों में कमी आने पर लगभग 3 साल बाद

अलविदा की नमाज अदा की गई जामा मस्जिद शम्शी के पेश ऐ इमाम ने नमाज से पहले तमाम लोगों को तकरीर मे  कहां कि रमजान मुबारक का सबसे अफजल महीना होता है। इस महीने मे

में शैतान को अल्लाह ताला कैद कर देता है। ताकि उसके बंदो को गलत राह पर ना ले जा सके रमजान मुबारक के महीने मे लोग नमाज अदा कर रोजा रखते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि अलविदा जुमे मैं नमाज अदा करने के बाद अपने

गुनाहों की अल्लाह से माफी मांगे और ईद की नमाज से पहले फितरा, जकात अदा कर दें। नमाज के बाद मुल्क के अमन चैन के लिए दुआएं मांगी नमाज के दौरान पुलिस की  सुरक्षा का पहरा रहा नमाज अदा करके निकल रहे लोगों का वरिष्ठ सपा नेता फखरे अहमद शोवी ने लोगों का इस्तकबाल किया।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *