नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष का जोरदार किया गया स्वागत

बदायूँ ।समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा का सोमवार को उनके आवास पर जोरदार स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए पार्टी नेतृत्व के निर्णय का स्वागत किया। सभी ने कहा कि पार्टी को जनपद में इससे मजबूती मिलेगी।
नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा ने नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हे जो जिम्मेदरी मिली है ।

उसका बखूबी निर्वहन करने का काम करुंगा।प्रदेश की सरकार से जनता त्रस्त हो गई है। प्रदेश में एक बार फिर सपा की सरकार बनने जा रही है। हम सभी कार्यकर्ता दिन रात एक कर जनपद की सभी सीटों को जीताने का काम करेंगे।
जिला सचिव अली अल्वी ने कहा आगामी 10 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बदायूँ आ रहे हैं । हम सभी को मिलकर कार्यक्रम सफल बनाना है।
इस अवसर पर अख्तर अली, विनोद कुमार, मेहंदी हसन अल्वी, गुड्डू अल्वी,नदीम अंसारी,राजा कुरेशी, एहसान अल्वी, मोहसिन खान आदि लोग मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *