नवनियुक्त प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी का बिल्सी आगमन पर हुआ स्वागत

बदायूँ।  बिल्सी नगर में शाक्य भवन पर बैठक आयोजित की गयीं।अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष फैजान राइन ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रभारी शाहजहांपुर आमिर सुल्तानी रहे! सभी समाजवादी कार्यकताओं एवं श्रीमती ममता शाक्य जी ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद समाजवादी नेता स्वर्गीय रविंद्र शाक्य के घर पहुंच कर भी सांत्वना दी उनके साथ समाजवादी के वरिष्ठ नेता हाजी अजमल भी मौजूद रहे

सभा को संबोधित करते हुए श्री सुल्तानी ने कहा कि सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने के साथ साथ अखिलेश यादव की पूर्व सरकार में कराए गए विकास कार्यों की जमकर तारीफ की।पुनः2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए के लिए लोगों को संकल्पित किया।ममता शाक्य के साथ युवा नेता वीरेंद्र जाटव ने भी अपने विचार रखे।इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा नगर अध्यक्ष ललितगिरि सपा ब्लॉक अध्यक्ष राम मोहन यादव जिलाउपाध्यक्ष हरिओम शाक्य, इकरार अहमद,अमित यादव,भूपेंद्र दिवाकर,अनिल दीक्षित मोरसिंह यादव,सुखवीर सोहेल सैफी,जगत सिंह, चेतन तिलक सिंह यादव, शामेअली सौरभ सागर मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *