जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद के आवास पर की गई मीटिंग
बदायूं में नगर निकाय के चुनाव की सरगमी तेज होती नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी की समर्पित श्रीमती नाजमी का प्रचार प्रसार तेज होता नजर आ रहा है। जगह-जगह जाकर श्रीमती नाजमी के पक्ष में वोट मांगे जा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद के आवास जालंधर सराय पर एक मीटिंग आयोजित की गई।
इस मौके पर डॉ. शकील अहमद ने अपनी भाभी श्रीमती नाजमी के लिए वोट मांगे इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने मोहल्ले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में ना आए सोच समझकर विकास के नाम पर वोट करें आपको। वहकाने की
कोशिश की जाएगी आप लोगों यह समझना है। कि वोट किसको देना है। समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से श्रीमती नाजमी को चुनाव लड़ा रही हैं। अगर आपको विकास कराना है। तो श्रीमती नाजमी को कामयाब बनाना हैं। उनके साथ पूर्व प्रत्याशी हाजी रहीस अहमद ने लोगो अपील की आगामी 11 मई को स्कूटर के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर कामयाब बनाएं सलीम अहमद के आवास पर डॉ मौलाना यासीन ने लोगों से अपील की कि लोग किसी के बहकावे में ना आएं और जाति धर्म छोड़कर विकास के नाम पर वोट करें।