बदायूँ। समाज सेवी हाजी रईस अहमद के निर्देश पर कोरोना वैरीयर्स टीम-11 ने बदायूँ के गाँव दहेमी के प्रधान डॉo प्रशांत राठौर मौजूदगी में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क वेपोराइजर, ग्लब्स, सेनेटाइजर, मास्क, दवाई आदि सामग्री वितरित की गई । इस भयंकर बीमारी में हाजी रईस अहमद नि-स्वार्थ लोगों की दिल से मदद कर रहे हैं और इस जज्बे को देख कर लोगो को बहुत ज़्यादा राहत मिली हैं हाजी रईस अहमद का कहना है कि में जितनी भी अपने लोगी की मदद कर सकु बो मेरे लिए कम है में चाहता हूँ के मेरे बदायूँ का एक भी व्यक्ति को कोरोना नही हो और अल्लाह से दुआ है के सब स्वस्थ और अच्छे रहे । मेरी अपने बदायूँ के लोगो के लिए हर समय हर सम्भव हर तरह से तैयार हूँ उम्मीद करता हूँ के आप सब लोग भी मुझे दुआओ मैं याद रखेंगे ।
इस मौके पर- सोहेल सैफी (समाज सेवी), डॉ इमरान, अखलाक अन्सारी, मो० जुबैर, हसीब, शिबम, कमर आलम, शोबी अहमद, मनीष, आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।
