बदायूं । 11 जुलाई तहसील बिसौली के गांव वगरैन मैं भू माफियाओं द्वारा 96 बीघा निजी तालाब154 बीघा शासकीय तालाब का नियम विरुद्ध तहसील बिसौली प्रशासन की मिलीभगत से पट्टा करा कर कब्जा करने के विरोध में भूस्वामी कृषक रामबाबू कश्यप कल से 12 जुलाई जिला मुख्यालय मालवीय आवास गृह पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे रामबाबू कश्यप ने कहा 99 दिन तक 36 किसान अपनी 96 बीघा तालाब को मुक्त कराने के लिए जंग लड़ते रहे परंतु एसडीएम बिसौली द्वारा मोटा आर्थिक समझौते के तहत एक महा पहले धरना खत्म करने के बाद भी कोई भी अमलीजामा नहीं पहना है । एसडीम बिसौली अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह भ्रष्टाचार में लिप्त होकर भू माफियाओं को पूरा संरक्षण दे रही हैं 154 बीघा शासकीय तालाब 95 बीघा निजी तालाब में मत्स्य पालन में पूरी हिस्सेदारी कायम किए हुए हैं। इनकी जांच के लिए आला अफसरों वह मुख्यमंत्री दरबार में भी गुहार की गई है। परंतु अपनी हठधर्मिता और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण अभी तक 96 बीघा निजी तालाब को भू माफियाओं के हवाले से मुक्त नहीं कराया गया कल 12 जुलाई को जिला मुख्यालय पर एसडीएम बिसौली के खिलाफ जांच कराने तक भूख हड़ताल जारी रखी जाएगी उन्होंने कहा आखिर 96 बीघा निजी तालाब कहां हैं जमीन लील गई या आसमान में चला गया जिला प्रशासन में मुख्य रूप से एडीएम प्रशासन पूरी तरह से कारगर कदम उठा रही हैं परंतु एसडीएम बिसौली इस तरह अडी बैठी हैं उनकी लिखित आदेशों की भी अवहेलना कर रही हैं । एडीएम बिसौली से हटाकर जब तक जांच नहीं कराई जाएगी तब तक 96 बीघा निजी के सपनों को उनकी तालाब को दिलवाने में जिला प्रशासन ना काम रहेगा इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहां है । कि कितना बेदर्द हाकिम है 96 बीघा की निजी तालाब 36 स्वामी भटक रहे हैं। जो गरीब हैं उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी हिस्से को भू माफिया और तहसील प्रशासन लूट कर खा रहा है शासन के विपरीत नीतियों पर काम करने वाला बिसौली तहसील प्रशासन को अब सबक सिखा कर ही घर वापस होंगे उन्होंने कहा अभी तक एडीएम प्रशासन पर हमें पूरा यकीन था इन गरीबों को न्याय अवश्य मिलेगा परंतु एडीएम प्रशासन के सभी आदेशों को नकारा जा रहा है। उन पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है हमें अभी भी यकीन है की एडीएम प्रशासन इन 36 गरीब किसानों के लिए न्याय दिला सकते हैं।
