
कोविन पोर्टल पर दर्ज करेंगे लाभार्थियों का डाटा
चंदौसी। वैक्सीनेशन के बाद कोविन पोर्टल पर एंट्री करने की जिम्मेदारी पंचायत सहायकों को दी गई है। बनिया खेड़ा ब्लॉक के पंचायत सहायकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया।
कोविड वैक्सीनेशन के मामले में जिला आखिरी पायदान पर पहुंच चुका है। टीका लगने के बाद सभी लाभार्थियों का डाटा कोविन पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जा रहा है। जिला स्तर पर बैठकों में यह बात सामने आई तो डीएम के निर्देश पर पंचायत सहायकों का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया।
इस क्रम में बनिया खेड़ा ब्लॉक सभागार में क्षेत्र के 47 पंचायत सहायकों को कोविन पोर्टल चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। वैक्सीन मैनेजर अरशद रसूल ने कोविन पोर्टल पर पहली, दूसरी डोज दर्ज करना, पहली डोज नहीं दर्ज हुई है तो दोनों को एक साथ दर्ज करना, लाभार्थी का प्रमाण पत्र डाउनलोड करना, नया रजिस्ट्रेशन करना आदि के बारे में विस्तार से बताया।
बीडीओ अजीत सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन में पंचायत सहायकों की जिम्मेदारी के बारे में बताया। डॉ. विश्वास अग्रवाल ने कहां की पंचायत सहायक अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में ही रहकर वैक्सीनेशन है अनूठा योगदान दे सकते हैं। यहां गौरव सागर, सुहेल, नीरज कुमार, शेखर आदि मौजूद रहे।