संभल। पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया 88 पत्रावली
ओं को सुनकर 14 परिवारों को मिलाया गया तथा 4 पत्रावलीओं में विधिक कार्रवाई की संस्तुति की गई व 6 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन एवं वादी द्वारा अपने पार्थना पत्र पर पैरवी न देने अन्य कारणों से बंद की गई महिला थाना प्रभारी ज्योति सिंह ने कहा कि इस परामर्श केंद्र में उनके प्रयास लगातार महिलाओं के हो रहे घरेलु उत्पीड़न को समझौते के माध्यम से समझाने की कोशिश
की जाती है। क्योंकि जब परिवार विखरता हैं।तो एसी स्थिति में महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसीलिए हर संभव कोशिश होती है। आने वाली शिकायतें पर महिलाओं को समझा कर मनमुटाव को दूर कर परिवार को मिलाकर एक करना यह पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर महिला सेल प्रभारी एसआई बिंद्रेश देवी, एसआई गणेश, महिला थाना प्रभारी इस्पेक्टर ज्योति सिंह, काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ,मलिका चौधरी कांस्टेबल, करमजीत कौर, सुमित, दिनेश ,आदि लोग उपस्थित रहे।