संभल। पुलिस परामर्श समझौता केंद्र में संभल के बहजोई पुलिस लाइन में महिला सेल प्रभारी एसआई बिंद्रेश देवी ने कहा प्रत्येक आने वाली शिकायतों को महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर व कोशिश की जाती है। कि पति-पत्नी के घर ना टूटे लेकिन देखा गया है। कि ज्यादातर पति-पत्नी के
विवाद की संख्या अधिक हो रही है। लेकिन उनके प्रयास हमेशा रहते हैं। कि दोनों लोगों को समझा कर पति-पत्नी के दिलों में पड़ा रही दरारों को दूर किया जाए जिसमें कुल 58 पत्रावलियों को सुनकर 23 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया 6 परिवारों को मिलाया गया तथा तीन पत्रावली को विधिक कार्रवाई की संस्तुति की गई एवं 13 पत्रावलियों को न्यायालय में विचाराधीन एवं अन्य कारणों से बंद किया गया इस अवसर पर काउन्सलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ने कहा कि उनके प्रयास रहते हैं। पति-पत्नी के मनमुटाव को उनकी बात सुनकर इस परामर्श केंद्र में प्रत्येक शनिवार को सुलझाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाती है घरेलू विवादों को सुचनकर पति पत्नी को मिलाया जाए क्योंकि घर जब टूटता है। तो इससे पूरे परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसआई गणेश व कांस्टेबल विनीता एवं सुमित आदि लोग उपस्थित रहे।