पप्पू भाई के इंतकाल पर उनके घर पुरसा देने पहुंचे कांग्रेसी

बदायूॅं वार्ड नंबर 27 मोहल्ला नई सारय निवासी शाहिद अली खान उर्फ पप्पू बेकरी वाले के इंतक़ाल हो जाने से उनके परिवार और मोहल्ले के लोगों के साथ साथ शहर में भी कुछ लोग गमगीन हैं आज उनके निवास पर कांग्रेस पार्टी के कार्येवाहक शहर अध्यक्ष चौधरी बफाती मियाँ के साथ अल्पसंख्यक विभाग के ज़िला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली, और शहर उपाध्य्क्ष मशहूर शायर अहमद अमजदी बदायूॅनी के अलावा पार्टी के अन कार्येकर्ता मरहूम के निवास पर पहुंचे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत,और ,तसल्ली दी चौधरी बफाती मियाँ ने कहा पप्पू भाई ने कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत काम किया कई बार सभासद का चुनाव लडे हमें याद है 2006 का चुनाव कांग्रेस पार्टी के सिमबल पर लडे थे आप सियासत के साथ साथ समाज सेवा में भी बड चडकर हिस्सा लेते थे,

अल्पसंख्यक विभाग के ज़िला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली ने कहा मरहूम की शख्सियत का इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यहाँ बैठा हर व्यक्ति को उनके जाने का बहुत दुख है

मरहूम के बचपन के साथी अहमद अमजदी बदायूॅनी उनके आखरी सफर तक उनके साथ रहे मरहूम का उनसे दिल का रिश्ता था यह सब बताते हुए वह भावुक हो गये आखिर में सब ने अल्लाह से मरहूम के लिए मगफिरत की दुआ की और मरहूम के परिवार के हर सुख, दुख मे साथ रहने का आस्वासन दिया

 

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *