संभल । 6 जून को पर्यावरण की सुरक्षा के अंतर्गत एवं संवेदीकरण हेतु कस्बा चंदौसी में एस.एम. पी.जी. कॉलेज एवं एस.एम. इंटर कॉलेज एनसी.सी. कैडेट्स तथा यातायात पुलिस संभल, कोतवाली पुलिस द्वारा पर्यावरण जन जागरूकता साइकिल रैली निकलवा कर आम जनमानस को जागरूक किया गया। इस रैली को क्षेत्राधिकारी
चंदौसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली एस.एम. इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर मालवीय चौक, महात्मा गांधी रोड, फब्बारा चौक, सुभाष रोड, स्टेशन रोड, भगत सिंह चौराहा होते हुए पुनः एस. एम. इंटर कॉलेज में संपन्न हुई । इस अवसर पर NCC कैडेट्स ने ‘पेड़ लगाओ,
पर्यावरण बचाओ,’ ‘जल ही, जीवन है। ‘प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ’, के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस रैली में कैप्टन चंद्रवीर, लेफ्टिनेंट अमरजीत मौर्य, क्षेत्राधिकारी चंदौसी, टीएसआई अनुज मलिक, इंस्पेक्टर सतेंद्र पवार ,कोतवाली चंदौसी, एसआई टीपी शेर सिंह कास्टेबिल कुणाल मलिक, एस.आई. संदीप शर्मा, हेड कांस्टेबल टीपी राजकुमार, हेड कांस्टेबल टीपी रोहित कुमार, कांस्टेबल टीपी अनुज ,कांस्टेबल टीपी संकित द्वारा प्रतिभाग किया गया।