पांच अल्ट्रासाउंड सेंटर का हुआ नवीनीकरण, तीन सेंटर को मिली स्वीकृति, सीएमओ ने बैठक में लिया निर्णय

गर्भ में लिंग की जांच करने पर जुर्माना और सज़ा

सीएमओ की अध्यक्षता में हुई पीसीपीएनडीटी की बैठक

बदायूं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने अपने कार्यालय पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत गठित जनपदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गर्भ में लिंग की जांच कराना कानून अपराध है। कोई अल्ट्रासाउंड सेंटर इस तरह से कृत्य करता है तो दोषी पाए जाने पर जुर्माने के साथ सजा होने का प्रावधान है। इस समय बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से आगे बढ़ रही हैं। बैठक में 11 नए पंजीकरण में से 03 पंजीकरण तथा 08 नवीनीकरण के आवेदन पत्रों में से 05 की संस्तुति की गई। जिस पर अंतिम निर्णय समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा लिया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 (पीसीपीएनडीटी) भारत में कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए बनाया गया कानून है। अल्ट्रासाउंड आदि रजिस्ट्रेशन के लिए pyaribitiya.in नामक एक नया पोर्टल बना है। जिस पर नए आवेदन व नवीनीकरण के आवेदन दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। गुरुवार को आयोजित बैठक में 11 नए आवेदन पत्रों में से 03 आवेदन पत्रों बिनावर अल्ट्रासाउंड सेंटर बिनावर, गुप्ता मेटरनिटी एंड नर्सिंग होम इंदिरा चौक व जैन हॉस्पिटल सिंगलर गर्ल्स स्कूल के सामने नेकपुर की संस्तुति की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 08 नवीनीकरण के आवेदनों में से सिटी अल्ट्रासाऊंड सेंटर अलापुर रोड, सरन क्लीनिक ऑफीसर कॉलोनी, सुधीर नर्सिंग होम कृष्णापुरी सिविल लाइन , सकरी क्लीनिक एवं अल्ट्रासाउंड , अलीगढ़ अल्ट्रासाऊंड सेंटर जिला महिला चिकित्सालय के सामने कुल 05 नवीनीकरण हेतु संस्तुति की जा रही है। अंतिम निर्णय समिति के अध्यक्ष व डैजिगनेटेड अथॉरिटी जिलाधिकारी द्वारा लिया जाना है।
उन्होंने बताया कि हेल्थ फैसिलिटी सेंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन चलाया जा रहा है। जिस पर सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों आदि फैसिलिटी को अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी के जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. जावेद हुसैन द्वारा स्वयं निरीक्षण भी किया गया है तथा उनके द्वारा निरीक्षण उपरांत संस्तुति भी की गई है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ. कप्तान सिंह, रेडियोलॉजिस्ट जिला अस्पताल डॉ. सुशील कुमार, नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी/एसीएमओ डॉ जावेद हुसैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *