पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने 53 लाख की लागत से खरीदे गए दो जेसीबी लोडर किए रवाना

अब बड़े और छोटे नालों की सफाई होगी और भी आसान

बदायूं। नगर पालिका परिषद बदायूं द्वारा स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने 53 लाख रुपये की लागत से खरीदे गए दो नए जेसीबी लोडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने कहा कि नगर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन जेसीबी लोडरों के माध्यम से नालों की सफाई के कार्य में तेजी आएगी तथा कूड़े के ढेरों को हटाने में भी राहत मिलेगी।

इस मौके पर सभासद अबरार, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार एवं राजेन्द्र सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, शरीफ अहमद, रजनेश चन्द्र, महेश बाबू, निर्माण लिपिक सचिन सक्सेना, नवैद इकबाल गनी, सुमित सिंह, मनोज सोनकर, इमरान सहित पालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *