
बदायूं। नगर पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने बदायूं में आवारा और बेसहारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के लिए 1.82 करोड़ रुपये की लागत से कान्हा गौशाला एवं पशु शेल्टर होम निर्माण की घोषणा की है। पूर्व मंत्री आबिद रजा के अनुरोध पर उन्होंने शासन को पत्र भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है।
ग्राम पलिया मेहंदी, मुशाहिदपुर रोड पर बनने वाली यह गौशाला मॉडल शेल्टर होम होगी, जहां पशुओं के लिए भोजन, पानी, विश्राम और चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। फात्मा रजा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
फात्मा रजा नगर में नियमित रूप से गायों को हरा चारा और गुड़ भिजवाकर पशुसेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल पशु कल्याण के साथ-साथ नगर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाएगी।
फात्मा रजा ने कहा, “बेसहारा पशु हमारे समाज का हिस्सा हैं, उनकी देखभाल करना हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है।”
शकील भारती संवाददाता