पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को बांटा एरियर, सफाई अभियान के तहत दिए निर्देश

बदायूं। नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने पूर्व मंत्री आबिद रजा के साथ होली के अवसर पर 398 कर्मचारियों को एरियर का भुगतान किया। इस दौरान कर्मचारियों को कुल 10 लाख 73 हजार 387 रुपये का भुगतान किया गया।

इसमें 263 दैनिक वेतनभोगी/बैकलॉग सफाई कर्मचारियों को 7 लाख 810 रुपये, 40 संविदा सफाई कर्मचारियों को 76 हजार 865 रुपये और 95 सामान्य कर्मचारियों को 2 लाख 88 हजार 421 रुपये का भुगतान किया गया। एरियर मिलते ही कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने आभार जताया।

होली पर सफाई व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश

पालिका अध्यक्ष ने शहर को दो जोन में बांटकर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि होली के दौरान शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहे।

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर होली जलती है, वहां विशेष सफाई अभियान के साथ चूना/कलई का छिड़काव कराया जाए। साथ ही पालिका के सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बाजारों और प्रमुख स्थलों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

पालिका अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिया कि होली पर यदि बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो जनरेटर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से की जाएगी। इसके अलावा, सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

पालिका कर्मचारी कंट्रोल रूम पर 24 घंटे ड्यूटी करेंगे ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

गुजिया बांटकर दी होली की शुभकामनाएं

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने पालिका अध्यक्ष के साथ सभी कर्मचारियों को गुजिया बांटकर होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों के बिना शहर का विकास संभव नहीं है और उनकी मेहनत ही त्योहारों को सफल बनाती है।

सम्मान समारोह का आयोजन

सभा के दौरान सफाई मजदूर संघ/स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों ने पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक मोहम्मद तैय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, सफाई निरीक्षक राजीव मलिक, जलकल अभियंता सतीश कुमार, अवर अभियंता कृष्ण गोपाल चंद्रा, लेखाकार लवी कुमार, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, लिपिक नवेद इकबाल, सफाई मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष रमेश डी लाल, नगर सचिव अरुण कुमार व स्वायत शासन संघ के अध्यक्ष सचिन सक्सेना, महामंत्री नारायण दत्त शर्मा सहित पालिका के समस्त सामान्य व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *