बदायूं। यातायात माह नवंबर के तहत पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, बदायूं में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में यातायात प्रभारी आर.एल. राजपूत ने बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना हम सभी की जिम्मेदारी है। यदि लोग तय नियमों का पालन करेंगे तो सड़क हादसों में काफी कमी आएगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अक्सर लोग जल्दबाजी या लापरवाही में नियमों की अनदेखी कर देते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को—
- सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के नियम,
- सड़क पर जाम की स्थिति में सावधानियां,
- फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को रास्ता देने की अनिवार्यता,
- तथा अन्य यातायात सुरक्षा उपायों
के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
शकील भारती संवाददाता